अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव में ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी संपन्न…

शान्तिकुन्ज की अभिनव योजना ..’आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार’ के अंतर्गत ‘हर हर गंगे –घर घर गंगे’ कार्यक्रम के आयोजन हेतु ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी सम्पन्न..*

युवा मंडल, प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, इकाई समन्वयक एवम् ब्लॉक युवा समन्वयक ,सह समन्वयक का गठन…

भटगांव । कोरोना संकट के कारण गायत्री परिवार की सभी कार्यक्रम आन लाइन ही चल रहा था, देश -विदेश में फैले करोड़ो परिजनों का मन कुंभ स्नान में न आ पाने से छोटा न हो इसलिए परिजनों की भावनाओ को ध्यान में रखते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शान्तिकुन्ज हरिद्वार की ओर से कुंभ स्नान कार्यक्रम के दौरान मकर संक्रांति 14 जनवरी 2021 से प्रारंभ होकर अंतिम स्नान 27 अप्रैल, 2021 तक चलने वाले कुंभ पर्व पर ब्रह्म कुंड हरि-की-पेड़ी का गंगा जल , ज्ञान-कर्म एवं भक्ति रूपी अमृत कुंभ का पवित्र पावन गंगाजली पैकेट के माध्यम से देश भर के दस लाख घरों में गंगा जल के साथ गायत्री माता का चित्र सहित देव स्थापना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

  
इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दक्षिण पूर्वी जोनल संगठन, शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के 146 विकास खण्ड में गोष्ठी आयोजित करने के लिए 18 से 20 दिसम्बर, 2020 तक 40 टोली निकली हुई थी, इसके पश्चात अगले हप्ते दिनांक 25 से 27 दिसम्बर तक दूसरे क्रम में 54 टोली के द्वारा शेष सभी विकास खण्ड में गोष्ठी लेने के लिए निकाली जायेगी।

शान्तिकुन्ज हरिद्वार के मार्गदर्शन में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ द्वारा निकली टोली में टोली नायक महेश कुमार साहू जी एवं शिवचरण यादव  के द्वारा गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव में 20 दिसम्बर 2020 को ब्लाक स्तरीय गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें लगभग 80 भाई- बहनों ने भाग लिया।

गोष्ठी को सफल बनाने में ब्लॉक समन्वयक के सदस्य, ट्रस्टी गण, युवा मंडल, महिला मंडल, प्रज्ञा मंडल के सदस्यों एवम् वरिष्ठ परिजनों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button