
लारा। सेना दिवस के अवसर पर एनटीपीसी कार्यपालक संघ लारा एवं फोर्टिस जिंदल हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में एनटीपीसी के कर्मचारियों और सहयोगियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसके परिणामस्वरूप 86 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

रक्तदान शिविर में स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक श्री अनिल कुमार ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सेना दिवस देश के वीर सैनिकों की शौर्यगाथा को स्मरण करने का अवसर है, और ऐसे समय में जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर हम भी समाज और देश के प्रति अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने सभी को इस तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर श्री आशुतोष सत्पथी (महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री रवि शंकर (महाप्रबंधक, परियोजना), डॉ. कल्पना ताएडे (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एनटीपीसी लारा), श्री गोकुल स्वाइन (उपमहाप्रबंधक, नगर प्रशासन एवं महासचिव, एनटीपीसी कार्यपालक संघ) सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और सहयोगी उपस्थित रहे।
एनटीपीसी लारा द्वारा आयोजित यह रक्तदान शिविर न केवल समाज सेवा की मिसाल बना, बल्कि यह संदेश भी दिया कि राष्ट्र सेवा सिर्फ़ सीमा पर ही नहीं, बल्कि हर स्तर पर संभव है।