
कोरिया में लापता छात्र का शव मिला, गला काटकर हत्या
पुलिस ने दो छात्रों से की पूछताछ, उनमें से एक छात्र ने घर में लगाई फांसी
लापता छात्र का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस
कोरिया जिले के पटना में चार दिनों से लापता 12 वर्षीय छात्र का शव जंगल में मिला है। उसके सिर पर गहरे चोट के निशान हैं। प्रथम दृष्टया छात्र की गला काटकर हत्या की गई है। बच्चे की गुमशुदगी के बाद मामले में पूछताछ के लिए दो नाबालिग छात्रों को पटना पुलिस न
फारेंसिक टीम भी मौके पर कर रही है जांच
परिजन पहुंचे थाने तो हुई पूछताछ 22 नवंबर तक छात्र का पता नहीं चला तो परिजन एवं ग्रामीण थाने पहुंचे एवं पुलिस पर छात्र के गुमशुदगी मामले में कार्रवाई नहीं करने को लेकर आक्रोश जताया। पुलिस ने शुक्रवार को साथ में ब्रेड बेचने वाले ग्राम चंपाझर निवासी कक्षा नवमीं में अध्ययनरत छात्र परमेश्वर सिंह (14) एवं एक अन्य छात्र को पूछताछ के लिए पटना थाने बुलाया था।
पूछताछ में दोनों छात्रों ने गुमशुदा छात्र अमन सिंह के संबंध में जानकारी होने से इंकार किया तो पुलिस ने उन्हें शाम को छोड़ दिया
पूछताछ के बाद छात्र ने फांसी लगाई
पूछताछ के बाद छोड़े गए छात्र परमेश्वर सिंह ने बीती रात अपने घर में फांसी लगा ली। परिजनों ने उसका शव फांसी पर झूलता देखा तो इसकी सूचना पटना थाने में दी। छात्र के पिता सुशील सिंह ने बताया कि कि पुलिस पूछताछ के बाद परमेश्वर सिंह सहमा हुआ था। रात को वह सोने चला गया था।
खोजबीन में मिला लापता छात्र का शव
गुमशुदा छात्र अमन सिंह की साईकिल जिस मकान में मिली थी, उसके आसपास शनिवार को खोजबीन शुरू की गई तो घर से करीब 200 मीटर दूर जंगल में छात्र का शव पड़ा मिला। छात्र की गला काटकर हत्या करने की आशंका है।
सूचना पर बैकुंठपुर डीएसपी कविता ठाकुर सहित पटना थानेदार विनोद पासवान की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सूचना पर फारेंसिक एक्सपर्ट एसके सिंह सहित डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्टया छात्र की गला काटकर हत्या की गई है। छात्र का शव तीन से चार दिन पुराना होने की आशंका है।
कई बिंदुओं पर की जा रही जांच
डीएसपी कविता ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया छात्र की हत्या की गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। मृतक छात्र के एक साथी ने फांसी लगा ली है। हत्या में कौन शामिल थे एवं हत्या का कारण क्या था, इसकी तस्दीक की जाएगी।