Bord exam-15 अप्रैल से 10वीं-12वीं की परीक्षा, शिक्षकों के लिए गाइडलाइन:-


आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 15 अप्रैल से बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही है लेकिन रायपुर में 9 अप्रैल शाम से 10 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में परीक्षा सेंटर तक पहुंचने लिए शिक्षकों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश का पालन करना होगा, जिसके लिए गाइड लाइन जारी की गई है.

जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं आफ आईन मोड में निर्धारित समय सारिणी अनुसार आयोजित की जाएगी. कोरोना संक्रमण से बचाव रखते हुए निम्ननुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें-

  1. रायपुर जिले में दिनांक 9.04 2021 से 19.04.2021 तक सम्पूर्ण जिले में लॉकडाउन के दौरान परीक्षा कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों को ड्यूटी आदेश दिखाये जाने पर उन्हें घर से परीक्षा केन्द्र तक आने एवं जाने की अनुमति होगी.
  2. परीक्षा केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष को थाने से प्रश्न पत्र प्राप्त कर केन्द्र तक ले जाने के लिए भी केन्द्राध्यक्ष द्वारा जारी आदेश ड्यूटी के दौरान अपने पास रखना होगा.
  3. परीक्षार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी प्रवेश पत्र घर से परीक्षा केन्द्र आने एवं जाने के लिए मान्य होगा.
  4. परीक्षा केन्द्र में विभिन्न अत्यावश्यक कार्य में लगे पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ को केन्द्राध्यक्ष द्वारा जारी ड्यूटी आदेश साथ में रखना होगा. साथ ही कर्मचारी अपना परिचय पत्र भी साथ रखें. मण्डल द्वारा प्राप्त आदेश एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश की प्रति उक्त परीक्षा कार्य हेतु मान्य होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button