Border 2 : अहान शेट्टी का दमदार फर्स्ट लुक जारी, फैंस में ट्रेलर को लेकर बढ़ी उत्सुकता

टी-सीरीज फिल्म्स और जेपी फिल्म्स के बैनर तले बन रही ‘बॉर्डर 2’ अगले साल 23 जनवरी, 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी। इस मूवी को लेकर दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। दिलजीत दोसांझ, सनी देओल, वरुण धवन के बाद अब अहान शेट्टी के भी फिल्म का फर्स्ट लुक आउट किया गया है, जो कि बेहद दमदार है।

फिल्म ‘बॉर्डर 2‘ में अहान शेट्टी एक नेवी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। फर्स्ट लुक जो जारी हुआ है, उसमें वह जंग के बीच खड़े खून से लथपथ वर्दी में नजर आ रहे हैं और मोर्टार गन चला रहे हैं। उनका ये आक्रमक और गुस्सैल रूप देख फैंस के रोंगटे खड़ो हो रहे हैं क्योंकि उनके करियर में ये फिल्म चार चांद लगाने जा रही है

अहान शेट्टी का ‘बॉर्डर 2’ से जारी हुआ फर्स्ट लुक

टी-सीरीज फिल्म्स के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस पोस्टर पर लोग फायर इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दे रहे हैं। साथ ही मेकर्स से जल्द से जल्द ट्रेलर रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ ने अहान शेट्टी के पोस्टर को देख कहा- ‘ब्लॉकबस्टर।’ एक ने कहा, ‘पोस्टर में जितना दम दिखता है, फिल्म उतनी ही धमाकेदार होगी।’

‘बॉर्डर 2’ रिलीज डेट

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल,वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है, और यह 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके पहले पार्ट में सुनील शेट्टी, सनी देओल, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, सुदेस बेरी, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा, रजनीत जैसे सितारे नजर आए थे, जो 1996 में रिलीज हुई थी। लेकिन अब दूसरे पार्ट में सिर्फ ‘गदर 2’ एक्टर दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button