जिले के पुसौर ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन मामला दो दिन पूर्व का

रायगढ़ । जिले के पुसौर ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक के छात्र शिक्षक की कमी के कारण स्कूल में ताला जड़कर धरने पर बैठ गए, दरअसल स्कूल में दो ही शिक्षक होने के कारण छात्रों का शिक्षा प्रभावित हो रहा था और अपने भविष्य को खतरे में देखते हुए उन्होंने आज स्कूल के दरवाजे के सामने शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ नारा लगाते हुए धरने पर  बैठ गए, पुसौर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा मौके पर पहुंचकर 2 टीचरों की भर्ती करने के बाद पूरा मामला शांत हुआ।

पुसौर ब्लाक के पुटकापुरी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 131 छात्रों के अध्ययन करते हैं इन छात्रों को पढ़ाने के लिए विद्यालय में मात्र 2 शिक्षक की पदस्थापना की गई है जिनमें से एक प्राचार्य होने के कारण स्कूल के दस्तावेज के कार्य को संभालने में लग जाते हैं और एक टीचर होने की वजह से विद्यालय में छठी से लेकर आठवीं तक के छात्रों को पढ़ाई नहीं हो पाती है ऐसे में छात्र शिक्षकों की कमी से नाराज होकर विद्यालय परिसर में ही शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ नारा लगाना शुरू कर दिए और जल्द ही विद्यालय में टीचरों की भर्ती की मांग करने लगे छात्रों का कहना है कि बीते 2 सालों से विद्यालय में शिक्षकों की कमी है लेकिन लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही थी जिस वजह से दिक्कतें नहीं हो रही थी अब विद्यालय में शिक्षकों की कमी की वजह से अपना भविष्य खतरे में देखकर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गए हैं।

इधर इस पूरे मामले में एसडीएम गगन शर्मा और बी ओ मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाइए और तत्काल 2 शिक्षकों को नजदीकी हायर सेकेंडरी विद्यालय से अतिरिक्त पदभार दिया गया , और भविष्य में इस तरह की लापरवाही ना हो का भी निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button