
नगर पंचायत क्षेत्र में आकाशीय बिजली का कहर
छत्तीसगढ़के जशपुर जिला अंतर्गत नगरपंचायत बगीचा के वार्ड क्रमांक 3 में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से आठ मवेशियों का मौत हो गया। जिसकी जानकारी कोटवार पवन साय एवं स्थानीय नगर वासियों के द्वारा पुलिस थाना बगीचा में दी गई।
बताया जा रहा है कि नगर पंचायत बगीचा के वार्ड क्रमांक 3 डम्हाटोली में करीब दोपहर 2:00 बजे मवेशी बारिश होने की वजह से एक पेड़ के नीचे थे इस दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आठ मवेशी का मौत हो गया जिसमें त्रिलोचन यादव का एक नग बैल बुधराम राम का एक बैल एक बछिया, बबुआ राम का एक बछवा, गणेश राम का एक बछवा, संदीप सिंग का एक बछवा, गणेश राम का एक नग गाय, गुटरू राम का एक नग गाय था, सभी वार्ड क्रमांक 3 डम्हाटोली निवासीयों के मवेशी थे।