
ब्रेकिंग न्यूज: पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाउपाध्यक्ष अंकिता चौधरी निलंबित
रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाउपाध्यक्ष अंकिता चौधरी को पार्टी के अनुशासनहीनता के आरोप में प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
आरोप है कि अंकिता चौधरी ने घरघोड़ा नगर पंचायत चुनाव 2025 के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार किया और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहीं। यह कृत्य पार्टी के अनुशासन के खिलाफ माना गया है।

इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव ने तत्काल प्रभाव से उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
पार्टी ने साफ किया है कि अनुशासनहीनता को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।