
Breaking news: आदिवासी महिला के साथ हुआ गैंगरेप के मामले में न्याय दिलाने कांग्रेस शक्रिय
रायगढ़ : मिली जनकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस संगठन के द्रारा पत्र के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ को आदेशित किया गया है कि पुसौर ब्लॉक में आदिवासी महिला गैंगरेप के मामले में पुसौर ब्लॉक के काग्रेसी कार्यकताओं की टीम बनाकर पूरे मामले की जांच काग्रेसी कार्यकताओं से करवाने की बात की गई है जिसमें पीड़ित आदिवासी महिला से मिलकर पूरे मामले की जानकारी लेंगे वहीं इस सबंध मे सूत्रों से जनकारी मिली है की ब्लॉक कांग्रेस पुसौर की जांच कमेटी के द्रारा कल दिनांक 21अगस्त को पीड़िता के गांव जाकर जाकर उसके परिजन एवं ग्राम वासियो से भेट कर यथा वस्तु से अवगत हुए तथा घटना स्थल का भी मुयायना किए जांच कमेटी के द्रारा अपना प्रतिवेदन कल दिनांक को देर रात को ही जिला कांग्रेस कमेटी को सौंप चुके है
इस मामले मे आज पूर्व मत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल एवं पूर्व विधायक प्रकाश नायक आज दो पहर तीन बजे पीड़िता के गांव जाकर परिजनो से मुलाक़ात करेंगे तथा प्रदेश से बनाई गईं पांच सदस्य की कमेटी का दौरा 25अगस्त तक प्रस्तावित है जो जिला कांग्रेस को मिले प्रतिवेदन के आधार पर आगे की जांच करेगी जांच रिपोर्ट के बाद सभावना है की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी पीड़िता के गांव का दौरा कर सकते है