रायपुर : मौसम विभाग के द्वारा सूचना जारी कर अलर्ट किया गया है कि रायगढ़ जिला सहित अगले 3 घंटों में बलरामपुर, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़ , सूरजपुर, औऱ सरगुजा के कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गईं है।वही जिले के साथ ही अन्य जिलों के एनडीआरएफ, राजस्व एव आपदा प्रबंधन विभागपूरी तरह से अलर्ट मूड में है और जिले महानदी सहित अन्य नदियों से होने वाले डुबान क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है





















Leave a Reply