
रायपुर । छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों के निजी विश्वविद्यालयों को NAAC रेटिंग दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने वाले गिरोह का CBI ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में JNU, दिल्ली के एक प्रोफेसर सहित 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरोह में कई राज्यों के लोग शामिल
सूत्रों के अनुसार, CBI को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग NAAC रेटिंग दिलाने के बदले निजी विश्वविद्यालयों से रिश्वत वसूल रहे हैं। इस पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने बिलासपुर, ओडिशा, चेन्नई, बेंगलुरु समेत कई राज्यों में छापेमारी की।
37 लाख रुपये नगद, सोना और डिजिटल डिवाइस जब्त
CBI ने 10 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ 37 लाख रुपये नकद, सोना, मोबाइल फोन और लैपटॉप भी जब्त किए हैं।
यह मामला शिक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार की गंभीरता को उजागर करता है। CBI की जांच जारी है, और संभावना है कि इस गिरोह से जुड़े और भी नाम सामने आ सकते हैं।