ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता कोरबा में संपन्न
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आमंत्रित रहे शहीद भगत सिंह ब्रिगेड छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी गण
खरसिया : छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के बैनर तले राष्ट्रीय वंदेमातरम् के अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन तेजस्विनी के तत्वावधान में राज्य स्तरीय ब्राइडल मेकअप फैशन प्रतियोगिता कोरबा में आयोजित किया गया।
पॉम माल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा सीएसपी राहुल देव शर्मा रहे। अतिथियों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभाओं को नई ऊंचाई दी। कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह ब्रिगेड छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी गण भी बतौर अतिथि आमंत्रित रहे.. प्रदेश अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ‘गायत्री’, प्रदेश प्रवक्ता राकेश नारायण बंजारे, महिला जिला अध्यक्ष रायगढ़ प्रियंका गुप्ता प्रिया, महिला अध्यक्ष खरसिया आशा अग्रवाल एवं श्री अग्रवाल जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आयोजन मंडल की प्रमुख रहीं भगवती देवी अग्रवाल ने सभी अतिथियों का गुलदस्ते एवं पुष्पमाला से स्वागत करते हुए हार्दिक अभिनन्दन किया।
अतिथियों ने कार्यक्रम की भरपूर सराहना करते हुए आयोजन को बेहद सफल बताया। साथ ही इसे छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख शहरों में आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।