BSNL के ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी, अब 50 रुपये से कम खर्च कर पाएं 10GB डेटा, फ्री कॉलिंग और SMS का फायदा

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL लगातार अपने ग्राहकों को बड़े-बड़े तोहफे देने का ऐलान कर रही है। इसी कड़ी में BSNL ने अपने यूजर्स के लिए 50 रुपये से कम का एक बेहतरीन प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। बीएसएनएल ने इस प्लान की कीमत 45 रुपये रखी है। नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान आज से बीएसएनएल ग्राहकों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगा। आइए आपको बताते हैं इस प्लान के साथ मिलने वाले सभी बेनेफिट्स के बारे में:

BSNL के 45 रुपये वाले प्लान के साथ मिलेंगे ये फायदे 
BSNL के 45 रुपये वाले FRC प्लान में 100 SMS और 10GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। जीएसटी सहित 45 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी 15 दिन की होगी।  इसके अलावा बीएसएनएल 45 रुपये वाले प्लान के साथ फ्री सिम दे रहा है। इस प्रीपेड प्लान के साथ मिलने वाले फ्रीबीज ब्लैकआउट के दिनों में भी काम करेंगे।

लिमिटेड पीरियड के लिए है ऑफर 
बीएसएनएल का ये प्रीपेड प्लान एक प्रमोशनल प्लान है जिसको सिर्फ एक महीने के लिए ही यूजर्स के लिए पेश किया गया है। 45 रुपये का ये ऑफर प्लान 8 जुलाई 2021 से 6 अगस्त 2021 तक ही वैलिड है। यानी की आप इस ऑफर का फायदा सिर्फ 6 अगस्त तक उठा सकते हैं। बता दें कि बीएसएनएल के इस प्लान से जुड़ी ये सभी जानकारी BSNL चेन्नई ने ट्वीट कर दी हैं।

BSNL वापस लाया 398 रुपये का प्लान 
बीएसएनएल (BSNL) ने कुछ ही समय पहले अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए 398 रुपये के प्लान को वापस किया है। ये प्लान अनलिमिटेड डेटा और फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ आता है। प्लान के साथ यूजर्स को हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान की खास बात यह है कि यूजर्स इन 30 दिनों के दौरान FUP लिमिट की चिंता किए बगैर अनलिमिटेड डाउनलोड्स और अपलोड्स कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button