
बाकी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की तरह रिलायंस जियो (Reliance Jio) भी अपने प्रीपेड प्लान को महंगा कर चुकी है। वहीं, बीएसएनएल अकेली कंपनी है जिसने अपने प्लान्स की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया। जियो और बीएसएनएल के पास कई प्रीपेड प्लान लगभग एक जैसी कीमत वाले हैं। आज हम बीएसएनएल के 247 रुपये वाले प्लान की तुलना रिलायंस जियो के 249 रुपये वाले प्लान से करने वाले हैं। जानते हैं किसमें आपका फायदा है
BSNL का 247 रुपये का प्लान
बीएसएनएल का यह सस्ता प्रीपेड प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कंपनी इसमें 50 जीबी डेटा दे रही है, जो बिना किसी डेली लिमिट के आता है। हालांकि 50 जीबी लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 80 Kbps रह जाएगी। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इसके अलावा आपको Eros Now इंटरटेनमेंट सर्विस का भी फायदा मिलता है।
Reliance Jio का 249 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो के 249 रुपये का प्लान में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस प्लान में अब 23 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। खास बात है कि यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डेटा दिया जाता है। इस तरह कुल डेटा 46 जीबी हो जाता है। इसमें भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। प्लान में जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
किस प्लान में फायदा?
देखा जाए तो बीएसएनएल प्लान वैलिडिटी और डेटा, दोनों ही चीजें ज्यादा ऑफर करता है। बीएसएनएल के प्लान में 30 दिनों के लिए 50 जीबी डेटा मिल रहा है, वहीं जियो अपने ग्राहकों को 23 दिनों में 46 जीबी डेटा दे रही है। अतिरिक्त बेनिफिट्स में जियो प्लान आगे निकल जाता है, जिसमें JioTV, JioSecurity, JioCloud, और JioCinema का सब्सक्रिप्शन मिलता है। ऐसे में अगर आपको 4जी डेटा की जरूरत है तो आप जियो प्लान पर जा सकते हैं। हालांकि अगर 3जी डेटा से काम चल जाएगा तो BSNL बेहतर रहेगा।