
BSNL लाया धाकड़ प्लान, 200 रुपये से कम में 150 दिन वैलिडिटी, फ्री कॉलिंग और डेटा का भी मजा
BSNL ने अपने प्रीपेड प्लान्स की रेंज को बढ़ाते हुए एक नया प्लान लॉन्च किया है। कंपनी का यह नया प्लान 197 रुपये का है। इस प्लान में कंपनी 150 दिन की वैलिडिटी के साथ डेटा और फ्री कॉलिंग जैसे बेनिफिट ऑफर कर रही है। बीएसएनएल के इस प्लान के लॉन्च होने की जानकारी सबसे पहले 91 मोबाइल्स ने दी। तो आइए डीटेल में जानते हैं कंपनी के इस प्लान में क्या-क्या ऑफर किया जा रहा है।
प्लान में मिलते हैं बेनिफिट
बीएसएनएल के इस प्लान में कंपनी 150 दिन की वैलिडिटी दे रही है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 2जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी दिया जा रहा है। हालांकि, प्लान में मिलने वाले कॉलिंग और डेटा बेनिफिट का इस्तेमाल आप पहले 18 दिन के लिए ही कर सकते हैं। 18 दिन के बाद प्लान में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड घटकर 40Kbps हो जाती है और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट भी खत्म हो जाता है।
इस प्लान में आपको पूरे वैलिडिटी पीरियड तक इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलती रहेगी। आउटगोइंग कॉल के लिए यूजर्स को टॉप-अप बैलेंस डलवाना होगा। इसके अलावा प्लान में कंपनी पूरे 150 दिन के लिए फ्री एसएमएस की भी सुविधा दी जा रही है।
जियो के 199 रुपये वाले प्लान से टक्कर
जियो का 199 रुपये वाला प्लान कई शानदार बेनिफिट ऑफर करता है। हालांकि, वैलिडिटी के मामले में बीएसएनएल के 197 रुपये वाले प्लान से काफी पीछे है। जियो अपने 199 रुपये वाले प्लान में 23 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। इसमें रोज 1.5जीबी डेटा के हिसाब से टोटल 34.5जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। प्लान की खास बात है कि इसमें आपको जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।