क्राइमछत्तीसगढ़न्यूज़रायगढ़

बंटी साहू का कैराना औऱ दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने आखिर इसको किसकी है सह

रायगढ़ : जुटमिल क्षेत्र के कुख्यात बदमाश बंटी साहू की दहशतगर्दी का वीडियो हुआ वायरल…अपने खौफ औऱ दहशतगर्दी को बरकरार रखने के लिए बंद कमरे में एक व्यक्ति को निर्वस्त्र कर बेल्ट से मारपीट किया जिसका वीडियो वायरल हुआ है विदित हो की जिला प्रशासन ने बंटी साहू को जिला बदर किया था और कुछ ही दिन पहले ही जुटमिल पुलिस बंटी साहू के परिवार  की एक महिला को गांजा बेचते हुए रगे हाथ पकड़ा था ।

मारपीट करते समय बंटी के साथ उसकी गैंग के लोग भी रहते हैं पुलिस अधीक्षक एवं जूटमिल टीआई से पीड़ित ने की शिकायत, वायरल विडियो को बताया जा रहा पुराना बंटी साहू दिखावे के लिए  रॉवण ऑटो सेंटर के नाम से दों पहिया वाहन मरम्त के दुकान चलाता है लेकिन हकीकत कुछ अलग ही है शिकायत के बाद आरोपी बंटी साहू फरार, मामले में जूटमिल पुलिस कर रही पतासाजी आखिर बंटी साहू के उपर कई आपराधिक मामले हैं इसके अलावा भी उसका हौसला बुलंद है आखिर उसकों शह कहां से मिल रहा है आखिर उसके ऊपर किसका हाथ है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button