यातायात नियम उल्लंघन मुक्त जोन बनाने का अभियान तेज, पुलिस की सख्त कार्रवाई

बिलासपुर । शहर में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुगम बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस ने “ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन” विकसित करने का अभियान तेज कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार सघन और प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

यातायात पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए अनाउंसमेंट, समझाइश और कार्रवाई तीनों स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को यह जानकारी दी जा रही है कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई के साथ-साथ गंभीर मामलों में आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जा सकता है।

शहर को चरणबद्ध तरीके से ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन बनाने के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। इस अभियान में पुलिस के साथ प्रशासन और नगर निगम भी संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रहे हैं। बुधवार को व्यापारियों और दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि दुकानों के सामने अव्यवस्थित पार्किंग कर सार्वजनिक आवागमन बाधित करने पर सख्त कार्रवाई होगी। उनसे अपने प्रतिष्ठानों के सामने वाहन प्रबंधन के लिए स्टाफ या गार्ड तैनात करने की अपील की गई।

पुलिस ने बताया कि 1 जनवरी 2026 से अग्रसेन चौक से पुराना बस स्टैंड, श्रीकांत वर्मा मार्ग तथा महाराणा प्रताप चौक से नेहरू चौक तक के मार्ग को पहले चरण में ट्रैफिक वायलेशन फ्री जोन घोषित किया गया है। आने वाले समय में अन्य क्षेत्रों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। पुलिस ने नागरिकों से नियमों का पालन कर सहयोग करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button