
सीएमडी कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे कुछ अभ्यर्थियों को मामूली देर होने के कारण प्रवेश से वंचित कर दिया गया। निर्धारित समय से कुछ ही मिनट देरी से पहुंचे परीक्षार्थियों को गेट पर ही रोक दिया गया, जिससे कई छात्रों में नाराज़गी देखी गई।
अभ्यर्थियों का कहना है कि वे समय पर पहुंचे थे, लेकिन गेट बंद होने की वजह से अंदर नहीं जा पाए। वहीं कॉलेज प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि परीक्षा नियमानुसार तय समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकती।