रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार छीछोर उमरिया पुसौर धान खरीदी केंद्र में हुआ जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा जहां पूर्व विधायक एवं उनके सहयोगी नौ लोगों के द्वारा धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक के साथ गालीगलौज करते हुए की मारपीट.की खबर मिल रही है
घटना के बाद धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक शिशु शिशुपाल भोई पिता तेज राम भोई के द्रारा पुसौर थाने में प्रबंधक के साथ मारपीट, गाली गलौज, झूमा झपटी,जान से मारने की धमकी, और शासकीय के कार्यों में बाधा पहुंचाने जैसे मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज पुसौर थाने पहुँचे थे जहां पुलिस ने पूर्व विधायक प्रकाश नायक सहित नौ लोगों के खिलाफ गैर जबानती धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया
मामला तब बढ़ गया जब पुसौर क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र एवं आसपास के समिति के लोग थाने पहुंच गए तों वहीं कुछ पुसौर क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता भी पुसौर थाने में पहुंचकर विरोध करने लगे माहौल बिगड़ता देखकर पुलिस ने अपनी मुस्तैदीह दिखाई तों भीड़ इधर-उधर हो गई उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद ससायबर सेल प्रभारी अभिनव उपाध्याय पुसौर थाना पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए