
80 साल के पिता करना चाहते थे फिर से शादी, बेटे ने पिसाई के पत्थर से कुचल दिया सिर
महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने 47 साल के एक अधेड़ को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने 80 साल के पिता द्वारा पुनर्विवाह करने की मंशा से नाराज होकर पिसाई के पत्थर से सिर कुचलकर उनकी नृशंस हत्या कर दी थी।
पुणे पुलिस के अनुसार हत्या की वारदात 6 दिसंबर को हुई थी। आरोपी शेखर बोरहाड़े की गिरफ्तारी के साथ वारदात का अब राजफाश हुआ। पुलिस का कहना है कि उसी ने अपने पिता शंकर रामभाउ बोरहाड़े की जघन्य तरीके से हत्या की थी।