Relationship Tips: ऑनलाइन डेटिंग के जाल से सावधान, फेक वादों के साथ ऐसे होती है चालाकी

Relationship Tips: सोशल मीडिया (Social Media) ने जहां बिछड़े हुए पुराने दोस्तों से मिलाने का काम किया है, वहीं इसने कई नए रिश्ते भी बनवाए हैं। आपकी फ्रेंडलिस्ट (Friend list) में ऐसे कई लोग होंगे जिन्हें आप जानती नहीं हैं, लेकिन वे आपके सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) में ऐड हैं। और अब तो कई प्रकार की डेटिंग एप्स (Dating App) भी हैं, जिनके जरिए आप अपने साथी की तलाश कर सकती हैं। लेकिन एक ओर जहां इन एप्स और सोशल मीडिया अकाउंट के अनगिनत फायदे हैं, वहीं दूसरी ओर इसमें आपके साथ धोखा होनें का खतरा भी थोड़ा ज्यादा बढ़ जाता है। क्योंकि आप सामने वाले का सच नहीं जान पाती हैं। अपनी इस स्टोरी में हम मनोवैज्ञानिक (Psychologist) डॉक्टर मोनिका शर्मा (Dr. Monika Sharma) के विचार शेयर कर रहें हैं। जिनसे आप बहुत कुछ सीख सकती हैं।

फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती, शादी का वादा और फिर शोषण। युवती ने घर बसाने की बात की तो युवक मुकर गया। इंस्टाग्राम पर फोटोज की तारीफ करते-करते एक युवक ने आम सी गृहिणी को इमोशनल जुड़ाव के जाल में फंसाया और मां के इलाज के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए। फेक आईडी वाले इस वर्चुअल दोस्त ने साथ-स्नेह देने के ऐसे झूठे वादे किए कि महिला ने अपनी सोच-समझ ही खो दी। किसी अनजान युवा दोस्त की आईडी के छलावे भरी बातों में आकर एक युवती दूर-दराज के गांव से महानगर आ गई। व्यक्तिगत रूप से मिलने पर उसे अधेड़ उम्र का पाया और शोषण के जाल में फंस गई। अफसोस कि ऐसे समाचार बार-बार आने के बावजूद महिलाएं भावुकता के जाल में फंसती रहती हैं। जरूरी है कि महिलाएं वर्चुअल दुनिया के फेक वादों और अनजान लोगों के फरेब भरे इरादों से बचने के लिए सजग रहें। ऐसे फरेबी लोग बड़ी चालाकी से महिलाओं को छलते हैं। आपको इनकी फरेबी चालों के बारे में पता होना जरूरी है।

वर्चुअल झूठ का रियल सच इमोशनल फ्रंट पर महिलाओं को अपने जाल में फंसाने वाले लोग ब्लैकमेलिंग, मदद के नाम पर पैसों की ठगी, फोटोज मार्फ (फोटो एडिटिंग की एक तकनीक) कर वायरल कर देने की धमकी देने जैसे काम करने से पहले अपनी खास वर्चुअल इमेज का खाका तैयार करते हैं। अपनी प्रोफाइल पर दिखने वाली तस्वीरें, बातें, कोट्स या कोई व्यक्तिगत विचार, सब कुछ प्लानिंग के साथ साझा कर अपनी संवेदनशील और सहज छवि गढ़ते हैं। जिसके चलते किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाएं इनसे प्रभावित हो जाती हैं। यहां तक कि वर्चुअल बातचीत रियल दुनिया के मेल-जोल तक पहुंच जाती है। बातचीत के दौरान ऐसे लोग महिलाओं से उनके पर्सनल जीवन से जुड़ी जानकारियां कुछ ऐसे जुटाते रहते हैं कि वे उनकी चालबाजी समझ ही नहीं पातीं और अंत में इनके फरेब का शिकार होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button