
चोरों ने तहसील ऑफिस के 12 नंबर कमरे का ताला तोड़ा और फिर इसके बाद वहां……
गोलबाजार थाना प्रभारी ने कहा कि घटना गुरुवार और शुक्रवार की दरमियान रात की है, चोरों ने तहसील ऑफिस के 12 नंबर कमरे का ताला तोड़ा और फिर इसके बाद वहां रखे मॉनिटर की चोरी की। इसकी शिकायत शुक्रवार को तहसील ऑफिस में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर ने गोलबाजार थाना आकर दी है।
आशीष तिवारी आपकी आवाज़ रायपुर
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने कंप्यूटर ऑपरेटर की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। चोर को पकड़ने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। जल्द से जल्द चोरी हुआ सामान और चोर को पकड़ लिया जाएगा।
सूत्रों का दावा – सिर्फ मॉनिटर ही नहीं चोरी
हालांकि विश्वस्त सूत्रों ने एक नग कंप्यूटर और दो नग स्कैनर चोरी होने की बात कही है। जिसकी कीमत 50 हजार रूपये बताई जा रही है। तहसील ऑफिस के कंप्यूटर में सरकारी जानकारियां होती है। ऐसे में सीपीयू के चोरी होने की बात को नहीं स्वीकार करना लाजमी है।