CBSE बोर्ड 10 वी क्लास में पुरे जिले में प्रथम आकर पुरे जिले एवं अपनी माता-पिता व परिवार के नाम को किया रौशन… स्नेहा व्यापारी ने


पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–23.7.22
CBSE बोर्ड 10 वी क्लास में पुरे जिले में प्रथम आकर पुरे जिले एवं अपनी माता-पिता व परिवार के नाम को किया रौशन… स्नेहा व्यापारी ने
पखांजूर–
मेहनत करने वालो कभी हार नही होती इस बात को साबित कर दिखाया है, कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बांदे की रहने वाली छात्रा स्नेहा व्यापारी, पिता का मेडिकल स्टोर है माता डॉक्टर है , आपको बता दु CBSC में नवोदय के 10 वी में पढ़ने वाली छात्रा ने 96.2% लाकर पूरे जिले भर में टॉप किया है एवं नवोदय स्कूल व अपने माता पीता अपने परिवार एवं जिले का नाम रौशन किया है,
स्नेहा व्यापारी ने मीडिया से मुखातिब होकर अपनी खुशी जाहिर कर बताया आगे चलकर कलेक्टर बनाना चाहती है,तथा अपनी कामयाबी का स्रोत प्रेरणा अपनी शिक्षक व माता डॉ प्रतिमा ब्यापारी पिता अशोक ब्यापारी को मानती है,जिनके आशीर्वाद से इतनी बड़ी मकाम हासिल की है, स्नेहा रोजाना स्कूल के अलावा सात घंटा पड़ाई करती थी ,
*आपको बता दु स्नेहा व्यापारी पहली क्लास से ही एक मेधावी छात्रा रही है, *9वी कक्षा में स्नेहा ने नवोदय के सिंगल सीट के लिए एग्जाम फाइट कर पहले ही पूरे प्रदेश में अपना नाम दर्ज कर चुकी है,* उसके बाद आज CBSC में जिले में टॉप कर 96.2 % हासिल कर फिर से एक अच्छा विद्यार्थी होने एवं परिवार का नही बल्कि पूरी परलकोट क्षेत्र सहित कांकेर जिले का नाम बढ़ाया है।