CDS बिपिन रावत जनवरी में जाने वाले थे अपनी ससुराल, शहडोल में आदिवासी बच्चों के लिए खोलना चाहते थे सैनिक स्कूल

तमिलनाडु के नीलगिरी (Nilgiri Hills) में भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) में बुधवार को CDS बिपिन रावत का निधन हो गया. इस हेलीकॉप्टर कैश में बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) सहित कुल 13 लोगों की मौत हुई है. जनरल बिपिन रावत का मध्य प्रदेश के दामाद थे. शहडोल में उनका ससुराल है. सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत शहडोल की रहने वाली थीं. बिपिन रावत ने अपने ससुरालवालों से वादा किया था कि वो जनवरी में शहडोल ज़रूर आएंगे और सबकी शिकायत दूर कर देंगे.

सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत के भाई यशवर्धन सिंह ने टीवी 9 भारतवर्ष से बातचीत में कहा कि बिपिन रावत ने आश्वासन दिया था कि वह जनवरी 2022 में शहडोल जरूर आएंगे और यहां पर वह सैनिक स्कूल खोलना चाहते थे. आदिवासी बाहुल्य होने की वजह से उनका बहुत मन था कि यहां पर एक सैनिक स्कूल हो.

मैं बॉर्डर का आदमी हूं, बॉर्डर पर रहूंगा’

यशवर्धन सिंह ने बताया कि जब भी उनसे ससुराल आने की बात कही जाती थी तो वह कहते थे कि ‘मैं बॉर्डर का आदमी हूं, बॉर्डर पर रहूंगा.’ उन्होंने कहा कि वो अपने परिवार के लिए काफी संजीदा रहते थे, कितनी भी देर से घर आएं लेकिन वह अपने परिवार के लोगों को लेकर पूछताछ करते थे. किसने खाना खाया, कौन कहां पर हैं, कौन क्या कर रहा है. उन्हें सब जानकारी होती थी. वह जब भी बात करते थे देश की सुरक्षा और एक सैनिक की जिम्मेदारी की बात करते थे. यशवर्धन सिंह ने कहा उनका जाना एक पिता के जाने की तरह है.

2011 में बिपिन रावत आए थे ससुराल

2011 में बिपिन रावत आखिरी बार शहडोल गए थे. बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत की क्लास थर्ड तक की पढ़ाई शहडोल में ही हुई थी. उसके बाद 4 से 12 तक सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर में पढ़ीं और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. बिपिन रावत से 1986 में उनकी शादी हुई थी. तब विपिन रावत कैप्टन थे. उनकी 2 बेटियां हैं. बड़ी बेटी कृतिका की शादी हो चुकी है और छोटी बेटी तारणी रावत अभी पढ़ाई कर रही हैं. मधुलिका रावत के दो भाई हैं. बड़े भाई हर्षवर्धन सिंह जबकि छोटे भाई का नाम यशवर्धन सिंह है. मधुलिका रावत की मां ज्योति प्रभा सिंह शहडोल में ही रहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button