छत्तीसगढ़
CG : इंस्टाग्राम चलाना पड़ा महंगा, स्कूली छात्र पर जानलेवा हमला, जाने क्या है पूरा मामला
बिलासपुर । जिले से एक चौंकाने वाला सामने आया हैं। एक सिरफिरे आरोपी ने छात्र के स्कूल में घुसकर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। घायल छात्र को इलाज के लिए जिले के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित और आरोपी के बीच एक इंस्टाग्राम में पोस्ट करने को लेकर कहासुनी हो गई । जिसके बाद पीड़ित के स्कूल में घुसकर तीन आरोपियों ने उस पर चाकू पर हमला कर दिया।
यह पूरा मामला जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र है।स्कूली छात्र पर हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। जिनमें से दो आरोपी नाबालिग हैं। स्ठानीय पुलिस इस घटना के संबंध में जांच पड़ताल करने में जुट गई हैं। वहीं अस्पताल में पीड़ित छात्र का इलाज जारी हैं।