गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिलान्तर्गत छुरा ब्लॉक मुख्यालय के आवासपारा में एनजीओ द्वारा संचालित नायक छात्रावास में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने छात्रावास के संचालक को गिरफ्तार किया है. छात्रावास अधीक्षक और मकान मालिक को भी पुलिस हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.
नाबालिग स्कूली छात्राओं के पुरुष अधीक्षक होने और दैहिक शोषण के आरोप की जानकारी होते ही सर्व हिन्दू समाज और अखिल भारतीय विश्व हिन्दू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और जमकर हंगामा किया.
मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र साहू, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेंद्र नायक तहसीलदार छुरा ने मामले को गंभीरता से लिया. पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल ने बताया, आरंभिक पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने छात्रावास संचालक के खिलाफ 354 आईपीसी के अलावा पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं प्रशासन हॉस्टल की वैधता की भी जांच करेगी. छात्रावस अधीक्षक और मकान मालिक को पुलिस हिरासत में लेकर मामले में जांच की जा रही है.