
गौरेला पेन्ड्रा मरवाही के धरना प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन जमकर थिरके हड़तालकर्मी,
छत्तीसगढ़ अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर काम बंद कलम बंद कर जहां 34फीसदी महंगाई भत्ता एवं अवास भत्ता पर जहां अवकाश पर रहे,
वही गौरेला पेंड्रा मरवाही कर्मचारी अधिकारियों का हड़ताल का अनोखा प्रदर्शन दिखाई दिया,
दरअसल प्रांतव्यापी जिलास्तरीय महाधरना के अंतिम दिन शुक्रवार को ज्योतिपुर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला मुख्यालय में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित हुए हड़तालकर्मी गीत संगीत का आनंद लेते हुए जमकर थिरके, जिसे देखकर सभी भाव विभोर हो रहे, जो देखते ही देखते सोशल साइट पर जमकर वायरल हो रहा है,जिसकी चर्चा जग जाहिर हो रही है,
बता दे धरना प्रदर्शन के अंतिम दिन हड़तालकर्मी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हमारी जायज मांगों को अनदेखी कर रही है, उन्होंने कहा तुमने तीर चलाया तो कोई बात न थी जख्म जब मैंने जो दिखाया तो बुरा मान गए के अनोखे अंदाज में दिखे,