
जगदलपुर. धर्मारम CRPF कैम्प पर सोमवार को नक्सलियों ने फायरिंग की. जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पैरा बम छोड़े. जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग गए. 4 से 5 राउंड फायरिंग हुई. तेलगांना को पामेड़ और बासागुड़ा से बीजापुर होते हुए धर्मारम वाले मार्ग पर सीआरपीएफ का कैम्प हैं. यह इलाका माओवादियों के प्रभाव वाला है. बीजापुर एएसपी पंकज शुक्ला ने जानकारी दी.