CG मंत्री :-मैं जब तक जिंदा हूं शराबबंदी नहीं’ : मंत्री कवासी लखमा… ‘थोड़ी-थोड़ी पीने से नहीं होता है कोइ नुकसान..? डॉ. बने कांग्रेस के मंत्री?

छत्तीसगढ़ में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसे लेकर प्रदेश में राजनीती अपने चरम पर है। वहीं प्रदेश में शराबबंदी का मुद्दा काफी दिनों से चर्चे में है। कुछ दिन पहले सीएम भूपेश बघेल ने पहले कहा था कि शराबबंदी समस्या का समाधान नहीं है। लोगो को जागरूक होना पड़ेगा। इसी बीच आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान दिया है। कवासी लखमा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में अगर शराबबंंदी हो भी गया तो बस्तर में शराबबंदी नहीं होगी।

जब तक वो जिंदा है बस्तर में शराबबंदी नहीं होगी। कवासी लखमा ने शराब के कम पीने और दवा की तरह पीने के फायदे भी बताये। बस्तर में शराब की पैरवी करते हुए कवासी ने कहा कि मजदूरों और मेहनतकशों के लिए शराब जरूरी है। कवासी लखमा ने शराब को आदिवासियों की जरूरत बताते हुए कहा कि जब तक वे जीवित हैं, बस्तर में शराबबंदी नहीं होगी।

उन्होने कहा कि थोड़ी-थोड़ी पीने से कोई नुकसान नहीं पहुंचता। अधिक शराब सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। कुल मिलाकर बस्तर में शराब संस्कृति को वे संरक्षण देते नजर आए। इससे पहले शुक्रवार को ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने शराबबंदी (Prohibition) को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button