
CG: विवाहिता के साथ गैंगरेप के बाद हत्या,घटना के 10 दिन बाद जब अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी तो गांव वालों के होश उड़ गये
दंतेवाड़ा 8 जून 2023। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिला में विवाहिता के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की सनसनीखेज वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया हैं। पुलिस ने विवाहिता के पड़ोस में ही रहने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया हैं, जिन्होने इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपने गुनाह को छिपाने के लिए महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस की माने तो दोनों आरोपियों की पहले से ही महिला पर बुरी नजर थी, घटना के दिन उन्होने महिला को घर के पास से अगवा कर इस वारदात को अंजाम दिया था। इस सनसनीखेज वारदात में पड़ोस में रहने वाले युवकों की लिप्तता जानने के बाद बाद पीड़ित परिवार के साथ ही गांव वालों के होश उड़ गये।
गैंगरेप और हत्या की ये वारदात दंतेवाड़ा जिला के गीदम ब्लॉक के हाऊरनार ग्राम पंचायत का है। गौरतलब हैं कि 29 मई को इस गांव के एक पारा में रहने वाली 25 साल की शादीशुदा महिला शाम के वक्त कुंआ से पानी भरने गई हुई थी। घर से महज 500 मीटर की दूरी पर कुंआ है। बताया जा रहा हैं कि देर शाम को जब वह पानी भरकर वापस घर लौट रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाले दशाराम भास्कर और मुन्नाराम भास्कर से महिला का सामना हो गया। दोनों युवक पूर्व से ही महिला पर बुरी नजर रखते थे। महिला को अकेली देख दोनों युवकों ने मौके का फायदा उठाकर उसके मुंह को बांधकर अगवा कर झाड़ियों की तरफ ले गए।जिसके बाद जबरदस्ती दोनों ने बारी-बारी महिला के साथ दरिंदगी की।
फिर इस वारदात की जानकारी किसी को पता न हो, इसलिए दोनों ने महिला की साड़ी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों युवक मौके से भाग निकले थे। जब देर शाम तक महिला घर नहीं पहुंची, तो उसी रात परिजन उसे ढूंढने निकले थे। जिन्होंने झाड़ियों के पीछे महुआ पेड़ के नीचे से महिला की नग्न हालत में लाश बरामद किया था। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि घटना की तफ्तीश के लिए पुलिस टीम गठित की गयी थी। घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर और टेक्निकल टीम के प्रयासों से पुलिस दोनों आरोपियों तक पहुंच गई। दोनों आरोपी युवक महिला के ही पड़ोसी थे। इनमें से एक घटना की शाम शराब के नशे में था। दोनों की गिरफ्तारी कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।