CG शिक्षक की मौत : तेज रफ्तार आंधी – तूफान ने मचाई तबाही, गिरी दीवार से दबकर शिक्षक की मौत..

सुकमा 17 मार्च 2023।सुकमा में अचानक बदले मौसम के मिजाज के बाद हुए बारिश व आंधी – तूफान ने भले ही लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई हो। लेकिन यही आंधी – तूफान एक शिक्षक के लिये आफत बनकर आयी और उसकी जान ले ली। बताया जा रहा है की तेज हवा चलने के कारण यहाँ दीवार और चौखट कमरे में बैठे शिक्षक के ऊपर गिर गया जिसमें दबकर शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक शिक्षक का नाम जगन मोहन नायडू बताया जा रहा है। जो कोंटा ब्लॉक में पदस्थ थे।

जानकारी के मुताबिक हादसा कोंटा बार्डर के सुद्दागुड़ा गांव का बताया जा रहा है। जहाँ शिक्षक स्कुल से लौटने के बाद सीमेंट की ईंट भट्टी गये थे। उसी दौरान तेज रफ्तार से आये आंधी के चलते कमरे का दीवार और चौखट गिर गया जिसमें दबकर शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी।

जहाँ से शव को पीएम के लिये ग्राम चिन्तुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं आज पीएम के बाद मृतक शिक्षक को कोंटा नगर में अंतिम विदाई दी जाएगी। इधर शिक्षक के मौत के बाद पूरे नगर में मातम पसर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button