
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) का एक जोड़ा नई-नई शादी के बाद मुंबई गया. वहां से पति-पत्नी हनीमून पर राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) चले गए. लेकिन हनीमून से वापस लौटते ही नई-नई शादी की खुशियां पारिवारिक विवाद में बदल गईं. डॉक्टर (Doctor) पत्नी ने पति के पुरुषार्थ पर सवाल उठा दिए. पत्नी अपने दोस्तों व पति के सहकर्मियों कॉल कर कहने लगी कि ”मेरा पति ‘गे’ (Gay) है, हम दोनों के बीच शादी के बाद कोई शारीरिक संबंध नहीं बना है.” करीब 3 साल पुराने इस मामले की चर्चा बीते साेमवार से छत्तीसगढ़ में खूब हो रही है.
दरअसल, बिलासपुर की रहने वाली (Dr. Akanksha Shukla) की शादी 4 फरवरी 2018 को अभिनव शर्मा से हुई. शादी के बाद पति ने आकांक्षा को अपने साथ मुंबई (Mumbai) ले गया. इसके बाद दोनों हनीमून के लिए जयपुर भी गए, लेकिन हनीमून से लौटने के कुछ दिन बाद ही पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया. डॉक्टर पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए. डॉक्टर ने अपने साथियों को बताया कि उसका पति ‘गे’ है. इतना ही नहीं पति पर दहेज प्रताड़ना का भी केस दर्ज करवा दिया.
कोर्ट की शरण में पहुंचा पति
पत्नी के इस आरोप पर पति की खूब बदनामी हुई और उसके दोस्त उसे हीनभावना से भी देखने लगे. इसके बाद पति अभिनव ने रायपुर की एक कोर्ट में मानहानि का केस दायर किया. अभिनव ने पत्नी और उसके अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ आरोप लगाए. इसके बाद बीते सोमवार को पवन कुमार अग्रवाल, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायपुर की कोर्ट ने पत्नी और उसके रिश्तेदारों को समन जारी किया है.














