CG Accident : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की गई जान, गुस्साएं परिजनों ने चैक पर लगाया जाम…

सक्ती। CG Accident जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम तौलीपाली के पास बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों को हादसे का पता चला तो उन्होंने चौक पर जाम लगा दिया। इस पर राजस्व अधिकारी पहुंचे और मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार की आर्थिक सहायता देकर जाम खत्म कराया।

बता दें कि झाराडीह निवासी गणेश सिदार 28 वर्ष और खरसिया निवासी रणजीत सिदार 35 वर्ष दोनों दोस्त थे। दोनों चंद्रपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से देर रात बाइक पर लौट रहे थे। तभी ग्राम तौलीपाली के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिरे तो वाहन उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके शवों को मालखरौदा सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं परिजनों ने फागुराम चौकी के सामने आक्रोश व्यक्त करते हुए चक्काजाम कर दिया। परिजन मुआवजे की मांग करने लगे। करीब 10 मिनट तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद राजस्व विभाग के अफसर भी पहुंच गए और उन्होंने सहायता राशि प्रदान की। राशि मिलने के बाद परिजनों ने जाम खत्म कर दिया। पुलिस ने गुरुवार को पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों शवों को उनके-उनके परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button