
रायपुर: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में DIG की कार दुर्घटना का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक़, छत्तीसगढ़ आर्म्ड फ़ोर्स के DIG B.S. ध्रुव की कार एक हादसे का शिकार हो गई।
बताया जाता है कि ये हादसा NH 30 में हुआ है. CAF के डीआईजी बीएस ध्रुव अपनी कार से जगदलपुर से रायपुर की तरफ जा रहे थे। कार की रफ़्तार काफी तेज थी। इसी दौरान उनके सामने एक बाइक सवार आ गया। बाइक को अचानक सामने देखते ही ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और उसने बाइक को टक्कर मार दी।
इस ठोकर में बाइक सवार और कर चालक दोनों घायल हुए हैं। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है वहीँ कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। कार चालक को बुरी तरह चोट आई है वहीँ DIG को ज्यादा चोट नहीं आई है।














