CG Car burnt in road: बीच सड़क में जब अचानक धू-धूकर जलने लगी कार, हर तरफ मच गई चीख-पुकार, 3 लोग…

बालोद: बालोद जिले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यहां एक कार बीच सड़क में धू-धू कर जलने लगी। यह हादसा डौंडी से घोटिया जाने वाले मुख्य मार्ग पर हुआ है। बताया जाता है कि कार में 3 लोग सवार थे, जिन्होंने किसी तरह कार से निकलकर अपनी जान बचाई। उनके उतरने के ठीक बार आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक, कार क्रमांक सीजी 04 एच 2088 में भीषण आग लग गई। कार सवार लोगों की जान तो किसी तरह से बच गई, लेकिन आग से पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई है। कार मालिक के अनुसार, वे दल्ली राजहरा के रहने वाले हैं और बीएसपी से सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि वे डौंडी के घोटिया रोड बंधियापारा में रिश्तेदारों के यहां जाने के लिए राजहरा से निकले थे। रिश्तेदार के घर के सामने कार रोकते ही उसमें आग लग गई। कार को उनका बेटा चला रहा था।

कार में चालक सहित 3 लोग सवार थे, जिन्होंने कार से तत्काल उतरकर अपनी जान बचाई। वहीं आसपास के लोगों ने किसान के बोर में लगी मोटी पाइप लाइन से पानी की व्यवस्था कर आग को जैसे-तैसे बुझाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल गई थी। कार मालिक ने बताया कि 3 दिन पहले ही उसने गाड़ी को दल्लीराजहरा के सत्तार गैरेज में ठीक करवाया था। कार में आग लगने की स्पष्ट वजह का पता नहीं चल सका है। कार मालिक ने कार की वायरिंग में गड़बड़ी के कारण शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डौंडी मुख्य मार्ग से घोटिया मार्ग पर मुड़ते ही गाड़ी में आग लग गई थी और धुआं उठ रहा था। कुछ लोगों ने आवाज देकर कार चालक को अलर्ट करने की कोशिश भी की, लेकिन कार चालक उनकी आवाज सुन नहीं पाया। मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर आगे घोटिया मार्ग पर अपने रिश्तेदार के घर के सामने पहुंचते ही कार में पूरी तरह से आग लग गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button