क्राइमछत्तीसगढ़न्यूज़

CG Crime : दुकानों में ग्राहक बनकर करते थे रेकी, फिर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम, अब चढ़े पुलिस के हत्थे…

जगदलपुर। CG Crime शहर की चार बड़ी दुकानों में हुई चोरी की घटना को बस्तर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले के सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की हुई मोबाईल व कुछ नगदी भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए चारो आरोपी यूपी के सक्रिय चोर गिरोह के सदस्य है।

चोरी से पहले ये आम लोगांे की तरह ऑटो या पैदल पूरे शहर घूमते है और जिन बड़ी दुकानों में सेंट्रल लॉक नहीं है उन्हें निशाना बनाते है। इनके चोरी करने का तरीका भी यूनिक है ये चोर ताला तोड़ने जैसे शोर शराबा वाली चीजें करने से परहेज करते है और गिरोह के सभी सदस्य मिलकर शटर को बीच से पूरी ताकत से उठाते है जिससे शटर मुड़ जाता जिसमे गिरोह का एक सदस्य आसानी से दुकान के अंदर घुस जाता है।

मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात शहर के लक्ष्मी अन्न भंडार, अमन मोबाइल, चांडक सुपर मार्ट और एसएस ट्रेडर्स में चोरी की जानकारी मिली। इस चोरी की पूरी घटना दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। इसके बाद पुलिस की टीम को आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे व साइबर सेल की मदद से क्लू मिला। पुलिस को कांकेर रोडवेज की बस से धमतरी में रुकने की जानकारी मिली इसके बाद पुलिस की एक टीम ने धमतरी से इन्हें पकड़ा।

इनमें चार शातिर चोर राशिद 42 वर्ष, मो. सलमान 30 वर्ष, जॉन मोहम्मद 34 वर्ष और सुखदेव सिंह 30 वर्ष शामिल है। पुलिस ने बताया कि यह सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। इसके साथ ही पुलिस ने इन चोरों के पास से चुराए लगभग 12 हजार रुपये नगद समेत चुराए हुए 3 कीमती मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया है। जिसकी कीमत 2 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। फिलहाल पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है जहाँ से उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button