कोरबा। CG Crime जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के छुरीकला के वार्ड नंबर 12 के पास एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस को मृतक युवक के शरीर में धारदार हथियार से गहरे चोट के निशान मिले हैं। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि नगर पंचायत छुरीकला के वार्ड नं. 12 में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम के बाद मृतक युवक की शिनाख्त छुरी बस्ती में रहने वाले युवक सुभाष देवांगन 36 वर्ष के रूप में की गई। मृतक युवक के शरीर में किसी धारदार हथियार से गहरे चोट के निशान पाये जाने के बाद पुलिस डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक एक्टपर्ट की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए घटना स्थल से धारदार हथियार के अलावा मृतक युवक की मोटर सायकिल, पेट्रोल से भरा बोतल जब्त कर लिया है।
मृतक युवक के भाई रूपचंद देवांगन ने पुलिस को बताया कि सुभाष गाड़ी चलाने का काम करता था। साथ ही मोहल्ले में रहने वाली एक युवती से वह प्रेम करता था। युवती की कहीं और शादी हो जाने के बावजूद सुभाष युवती का पीछा छोड़ने तैयार नही था। इस संबंध में कटघोरा पुलिस ने बताया कि गांव वालों से पूछताछ करने पर पता चला कि युवती की शादी हो जाने के बाद मृतक युवक उसके ससुराल तक पहुंच गया था। जहां उसने उनकी बहु के साथ इसका प्रेम संबंधों के बारे में पूरी बात बता दी थी। जिसके बाद युवती के ससुराल वाले युवती को मायके भेज दिये थे।
पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला कि युवती की शादी चार साल पहले हुई थी, ससुराल ले जाने की बात को लेकर गांव में एक बैठक भी रखी गई थी। लेकिन इसके बावजूद ससुराल वालों ने बहु को साथ ले जाने से इंकार कर दिया था। कटघोरा थाना प्रभारी अश्विनी राठौर ने बताया कि मृतक युवक के मोबाईल का काल डिटेल खंगाजा जा रहा है ताकि पुलिस को पता चल सके कि आखिरी समय युवक की किन-किन लोगों के साथ बातचीत हुई थी। साथ ही साथ आरोपियों की तलाश के अलावा हत्या की वारदात में संदिग्ध युवती से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।