
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन नगर के वार्ड क्र. 1 रविदास वार्ड में बुधवार को रविदास जयंती धूम-धाम से मनाई गई। समाज के लोगों ने रविदास की प्रतिमा पर फुलमाला अर्पित करने के पश्चात दीप प्रज्जवलित कर जैतखाम पर झण्डा रोहण किया गया। इस मौके पर पार्षद गंगा कुल्लू रात्रे ने कहा कि संत किसी एक समाज का नहीं होता। संतों ने अपनी उच्च सोच से समाज उत्थान में बेहतर योगदान दिया है। जिसमें संत शिरोमणी रविदास महराज भी एक है। श्रीमति रात्रे ने कहा कि संतो ने समाज को नई दिशा व नई सोच देने का काम किया है। एक प्रेरणा स्त्रोत के रूप में उनके जीवन रूपी सार को अपने जीवन में ढालना चाहिए। रविदास महराज जी कहते है कि जन्म से कोई ऊंचा नीचा नहीं होता। संत रविदास जी मां गंगा के महान भक्त थे। उनमें मुर्दो को जिंदा करने की शक्ति थी। उनके राजा महराजा भी शिष्य हुआ करते थे। उनके आदर्शो पर हम सभी को चलना चाहिए। संत रविदास महराज का जन्मोत्सव हर साल धूम-धाम के साथ मनाते आ रहे है। इस दौरान भकाडू रात्रे, सरोज रात्रे, मनोज कुमार रात्रे, कुल्लू रात्रे, चंदू रात्रे, मुन्ना रात्रे, गनपत मिरी, लता मिरी, विश्राम रात्रे, केसरी बाई, निर्मला रात्रे, मीना, विमला मिरी सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



