CG Naxal News : धमतरी में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली कमांडर अरूण मंडावी ढेर, धमतरी के जंगल से शव, हथियार बरामद

धमतरी में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली कमांडर अरूण मंडावी ढेर हो गया। पुलिस पार्टी ने जंगल से शव, हथियार व नक्सली सामाग्री जब्त किया है। वर्तमान में वह कमांडर रावस समन्वय कमेटी एवं सीतानदी एरिया कमेटी का सदस्य था। उसका पत्नी आरती रावस समन्वय कमेटी की सदस्य है।
धमतरी : मुहकोट व आमझर के जंगल में पूर्व से एंबुश लगाकर पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियारों को लूटने की नीयत से बैठे नक्सलियों ने स्वचालित हथियारों से पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग किया। जवाब में डीआरजी के जवानों ने भी फायरिंग किया। पुलिस व नक्सलियों के बीच रूक-रूककर करीब एक घंटे तक मुठभेड़ हुई, जिसमें पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर अरूण मंडावी ढेर हो गया। पुलिस पार्टी ने जंगल से शव, हथियार व नक्सली सामाग्री जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

एसपी कार्यालय धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार 23 जून को नक्सल प्रभावित नगरी ब्लाक के ग्राम मुहकोट-आमझर के जंगल में सर्चिंग अभियान के तहत डीआरजी धमतरी के जवान निकले। दोपहर में अचानक मुंहकोट- आमझर के जंगल में पूर्व से एंबुश लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग करके जान से मारने एवं हथियारों को लूटने की कोशिश की।

इनामी नक्सली कमांडर की जवाबी फायरिंग

फायरिंग होने के बाद पुलिस सर्चिंग टीम नक्सलियों को फायरिंग बंद करने तथा आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन नक्सली सुनने तैयार नहीं हुआ। डीआरजी पुलिस जवान व नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे रूक-रूककर फायरिंग होती रही। फायरिंग रूकने के बाद पुलिस सर्चिंग पार्टी ने जंगल में आसपास सर्चिंग किया, तो एक नक्सली का शव बरामद हुआ। मृत नक्सली की पहचान अरूण मंडावी सीतानदी एरिया कमेटी सदस्य एवं कमांडर, रावस समन्वय कमेटी के रूप में हुई है। मृत नक्सली के उपर शासन से पांच लाख रुपये का ईनाम घोषित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button