Chhattisgarh Caste certificate: छत्तीसगढ़ में जाति प्रमाण पत्र बनवाना हुआ आसान, जानिए कैसी है नई प्रक्रिया

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के शहरी इलाकों में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब निगम के दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को सरल किया गया है. प्रमाण पत्र बनवाने बनवाने के लिए अब नगर निगम के अंतर्गत जोन ऑफिस में जमा कर सकते है. इसके लिए रायपुर नगर निगम में प्रावधान शुरू कर दिया गया है.

10 जोन में जमा होंगे आवेदन
दरअसल रायपुर नगर निगम की बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि 1950 के बाद जिनका जाति प्रमाण पत्र का दस्तावेज नहीं है उनका पंचनामा कर जाति प्रमाण पत्र बनाया जाएगा. इसके लिए रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोन में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई. अब जाति प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम मुख्यालय के चक्कर  नहीं काटने पड़ेंगे. वहीं जिनके पास दस्तावेज हैं उनके जाति प्रमाण पत्र अब भी तहसील ऑफिस से ही बनाए जा रहे हैं.

पहले कहां करते थे आवेदन
नगर निगम अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग समिति के अध्यक्ष सुन्दरलाल जोगी ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए सभी वार्ड पार्षदों के साथ सभी 10 जोन में काम शुरू हो चुका है. पहले नगर निगम मुख्यालय आकर लोग आवेदन करते थे लेकिन अब जोन कार्यालय में आवेदन जमा किया जाएगा. इसके बाद जोन कार्यलय से नगर निगम मुख्यालय तक आवेदन आएगा जहां सत्यापन के बाद जाति प्रमाण पत्र मिलेगा.

लोगों से बताने को कहा गया
समिति के अध्यक्ष सुंदर जोगी ने बताया कि सभी जोन में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए सभी वार्ड पार्षदों के साथ सभी 10 जोन में बैठक करने सहित इसका प्रचार-प्रसार किया जाये, साथ में होर्डिंग लगाया जाए, जिससे आमजनों को रायपुर नगर पालिक निगम के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र के सरलीकरण की जानकारी प्राप्त हो सके. सदस्यों को जानकारी दी गई कि अनुसूचित जाति वर्ग के जन प्रतिनिधि वार्ड पार्षदों के वार्डों में विकास कार्य के संबंध में प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button