
Portable Mini Air Conditioner: गर्मी का सीजन आ चुका है और कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री से पार चला गया है. ऐसे में कूलर भी फेल हो गए हैं. सिर्फ AC ही है जो लोगों को राहत दे रहा है. अगर आपके बजट में AC नहीं है और टेंशन है कि बिजली का बिल ज्यादा आएगा तो हम आपको बेस्ट ऑप्शन बताने जा रहे हैं. आज हम आपको ऐसे पोर्टेबल AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको 6 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है और ये मिनटों में कमरे को कश्मीर जैसा ठंडा बना डालेगा. आइए जानते हैं इसके बारे में…
चल रही है और आज सेल का आखिरी दिन है. हम जो पोर्टेबल AC के बारे में बताने जा रहे हैं, वो Sale के चलते काफी सस्ते में मिल रहा है. इस AC का नाम Bizofft Portable Mini Air Conditioner है. अमेजन पर सर्च करने से यह मिल जाएगा. Amazon Mega Summer Days सेल से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं. इस पोर्टेबल मिनी एयर कन्डीशनर की कीमत 18,291 रुपये है लेकिन सेल के दौरान इसे 68% के धुआंधार डिस्काउंट के बाद 5,929 रुपये में बेचा जा रहा है.
Bizofft Portable Mini Air Conditioner में क्या है खास
गर्मियों में घर के लिए एक शानदार चॉइस है. इसमें आपको 500ml का वॉटर टैंक, तीन विंड स्पीड मोड्स और दो टाइमर के ऑप्शन्स दिए जा रहे हैं. इसकी सबसे खास बात यही है कि ये काफी हल्का है और इसे आप अपने साथ जहां चाहें वहां लेकर जा सकते हैं.
को इस्तेमाल करना काफी आसान है और इसमें आपको एलईडी लाइट की भी सुविधा दी जा रही है. इसमें 8 रंग की लाइट मिलती है, जो रात के समय नाइट लैम्प की तरह भी काम आ सकता है.