
Sarangarh Bilaigarh : किशोर न्याय बोर्ड में सामाजिक कार्यकर्ता तथा बालक कल्याण समिति में अध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । जिले के किशोर न्याय बोर्ड में सामाजिक कार्यकर्ता तथा बालक कल्याण समिति में अध्यक्ष एवं सदस्यों के चयन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों से संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग ब्लॉक 1, द्वितीय तल इंद्रावती भवन अटल नगर नया रायपुर छत्तीसगढ़ पिन कोड 492002 के पते पर 15 जुलाई 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट, कोरियर के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन पत्र 15 जुलाई 2024 की शाम 5:30 बजे तक अनिवार्य रूप से आवेदन प्राप्त हो जानी चाहिए। इसके बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन या सीजीडबल्यूसीडी डॉट जीओवी डॉट इन से संपर्क कर सकते हैं।
प्रति बैठक में शासन द्वारा निर्धारित मानदेय 2000 दिया जाएगा। राज्य बाल संरक्षण छत्तीसगढ़ अंतर्गत किशोर न्याय बोर्ड में सामाजिक कार्यकर्ता तथा बालक कल्याण समिति में समितियां की पूर्ति हेतु अध्यक्ष एवं सदस्यों का चयन कर समिति का गठन पुनर्गठन किया जाना है।
बालक कल्याण समिति के रिक्त पद और योग्यता
बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा सदस्य की रिक्ति जिन जिलों में है, उन जिलों में गौरेला पेंड्रा मरवाही, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सक्ती, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, भरतपुर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी शामिल है। इनके अलावा दंतेवाड़ा, कोंडागांव और महासमुंद में सदस्य के पद रिक्त हैं। सुकमा में केवल अध्यक्ष के पद रिक्त हैं। योग्यता अंतर्गत बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष और सदस्य के लिए उम्र 35 वर्ष से 65 वर्ष के मध्य होना चाहिए। उनके पास बालमनोविज्ञान या मनोचिकित्सा या कानून या सामाजिक कार्य या समाजशास्त्र या मानव स्वास्थ्य या शिक्षा या मानव विकास या दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षा में डिग्री होना चाहिए और जिनके पास बालको से संबंधित स्वास्थ्य, शिक्षा या कल्याण गतिविधियों 7 वर्ष का अनुभव हो या जो बाल मनोविज्ञान या मनोचिकित्सा या कानून या सामाजिक कार्य या समाजशास्त्र या मानव विकास या दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षा में डिग्री के साथ व्यवसायरत व्यक्ति होना चाहिए।
किशोर न्याय बोर्ड के लिए सामाजिक कार्यकर्ता के रिक्त पद और योग्यता
गौरेला पेंड्रा मरवाही, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सक्ती, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, भरतपुर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी, रायपुर और सुकमा में किशोर न्याय बोर्ड के लिए सामाजिक कार्यकर्ता के पद रिक्त हैं। योग्यता अंतर्गत किशोर न्याय बोर्ड के लिए सामाजिक कार्यकर्ता की न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए। इनके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य या कल्याण कार्यकलापो में बालकों के साथ कार्य करने का काम से कम 7 वर्ष का अनुभव होना चाहिए या वह बाल मनोविज्ञान या मनोचिकित्सा या समाज विज्ञान या विधि क्षेत्र में डिग्री प्राप्त