
धोबी समाज का प्रतिनिधि मंडल मिला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शपथ ग्रहण कोरोना काल के बाद मुख्यमंत्री ने भरी हामी
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ धोबी समाज का प्रतिनिधि मंडल 21 जनवरी दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जानकारी देते हुए बताया कि अब धोबी समाज भी संगठित हो चुका है धोबी समाज भी अन्य समाजो की तरह छत्तीसगढ़ के सभी फिरको ने मिलकर 19 दिसंबर को रविंद्र मंच कालीबाड़ी रायपुर में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव किये है जिसमें दुर्ग जिले के मनोज निर्मलकर प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में आने हेतु आमंत्रित किया गया जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कोरोना काल के पश्चात शपथ ग्रहण करवाने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम रजक संरक्षक झड़ीराम कनोजे महामंत्री नरेंद्र चौधरी सलाहकार भरत निर्मलकर कांग्रेस नेता सुकालू राम यदु प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कमलेश रजक के द्वारा दिया गया ।