CG News : कलेक्टर एवं सीईओ ने मतदान दलों को मुंह मीठा कराकर किए रवाना

CG News :  कोरिया 6 मई 2024। कोरबा लोकसभा निर्वाचन के तहत बैकुंठपुर विधानसभा एवं सोनहत (आंशिक) के मतदान केंद्रों के लिए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह, सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण मरकाम, एसडीएम राकेश साहू व जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मतदान दलों के वाहनों को आज शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल, बैकुंठपुर से सुबह करीब 9.10 बजे विधिवत पूजा कर, श्रीफल फोड़कर, मतदान कर्मियों को मुंह मीठा कराकर रवाना किया गया।

बैकुंठपुर विकासखण्ड में 228 एवं सोनहत (आंशिक) में 78 मतदान केंद्र बनाए गए है। कल मंगलवार 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक इन मतदान केंद्रों में मतदान कराया जाएगा।

CG News : कलेक्टर व सीईओ सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने मतदान दलों व सुरक्षा कर्मियों को जिम्मेदारी पूर्वक निष्पक्ष, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण मतदान कराने कहा और यात्रा मंगलमय की शुभकामनाएं दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button