
CG News : लापता युवक का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, ममेरे भाई के साथ गया था घुमने…
जशपुर। CG News जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र में ग्राम घुटघुती में लापता युवक की फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि जिस युवक की लाश मिली है वो युवक कुनकुरी से लगे गिनाबहार गाँव का रहने वाला था। जिसका कुनकुरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है।
कुनकुरी थाना प्रभारी एलआर चौहान ने बताया कि मृतक का नाम समीर कुमार नायक 19 वर्ष निवासी गिनाबहार है। वह 11 जून को अपने मामा के लड़के के साथ दुलदुला बिपतपुर गया था और वही से लापता हो गया था। सोमवार को घुटघुती गाँव में उसी युवक को फांसी के फंदे पर लटकते देखा गया। चूंकि मामला दुलदुला का है इसलिए इस मामले में दुलदुला पुलिस कार्रवाई कर रही है।