अतिक्रमण हटाने पहुंचे निगम अमले से भिड़े विधायक

आप की आवाज
*अतिक्रमण हटाने पहुंचे निगम अमले से भिड़े विधायक*
*तोडू अमले को साफ कहां गाड़ी लेकर वापस जाओ, यहां अतिक्रमण जैसी कोई स्थिति नही है
रायगढ़.. शहर में अतिक्रमण के खिलाफ निगम प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है।
ये अलग बात है कि जब जब निगम प्रशासन बेजा कब्जा हटाने के लिए सक्रिय हुआ है,तब तब राजनीतिक दल के स्थानीय नेता विरोध में उतरते रहे हैं। करीब एक सप्ताह पहले शहर के मध्य अतिक्रमण हटाने के दौरान भी भाजपा और कांग्रेस के नेता निगम अधिकारियों से उलझ पड़े थे।
*आज इस क्रम में जुट मिल रोड से अतिक्रमण हटाने पहुंचे अमले का सामना सीधे विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक से हो गया।
*विधायक ने साफ तौर पर निगम के तोडू अमले को कहा कि यहां पहले भी प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाया जा चुका है। सड़क भी पर्याप्त चौड़ी है,यहां बेजा कब्जा जैसी कोई स्थिति नहीं है। निगम के अफसर जान बूझकर ऐसा कृत्य कर रहे है कि लोग उनसे नाराज हो जाए। मैंने इन्हें वापस जाकर तर्क संगत कार्यवाही करने को कहां है।
*वहीं निगम कमिश्नर ने कहा कि शहर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हो चुका है,शहर को व्यवस्थित करने के लिए इसे हटाया जाना जरूरी है। इसके लिए बेजा कब्जा धारियों को पहले से सूचित किया जा चुका था।
*इधर विधायक के समर्थन में आने के बाद बेजा कब्जा हटाने आई निगम टीम का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया,जिसके बाद हल्की_फुल्की कार्यवाही के बाद तोडू अमला वापस लौट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button