
तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला पर हाथी ने किया हमला महिला ने मौके पर ही दम तोड़ा…
दिलीप कुमार वैष्णव आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – कुदमुरा वन परिक्षेत्र के ग्राम गिद्ध कुंवारी में निवासरत एक महिला जंगल में तेंदू पत्ता तोड़ने गई महिला की हाथी के हमले से हुई मौत के बाद वन विभाग द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों को सजग किया जा रहा है। हाथियों की मौजूदगी वाले जंगल में तंेंदूपत्ता सहित दूसरे वनोपज लेने न जाने की समझाइश गांव वालों को दी जा रही है। कुदमुरा वन परिक्षेत्र में सोमवार को हुई घटना के बाद तेंदूपत्ता तोड़ाई का काम प्रभावित हुआ है।
कोरबा जिले में इन दिनों तेंदूपत्ता संग्रहण का काम चल रहा है। तेंदूपत्ता संग्रहण में लगे लोग हाथियों के अलावा भालुओं के हमले का भी शिकार हो रहे हैं। इस सीजन में कोरबा जिले में तेंदू पत्ता तोड़ने गए कई ग्रामीणों पर भी भालू ने हमला कर चुका है। जिससे कई ग्रामीण घायल (जख्मी) हो चुके है।
घटना की सूचना मिलने पर वन अमले की टीम मौके पर पहुंचे कर वैधानिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।