
कानपुर: जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां घरेलू विवाद के चलते एक महिला ने धारदार हथियार से अपने देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया. इसके बाद उसनेखुद के हाथों की नसें काट लीं. आनन-फानन में परिजन दोनों को अस्पताल ले गए. देवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये मामला जिले के बिल्हौर थाना इलाके के एक बदल नवादा गांव का है.
जानकारी के मुताबिक महिला की चार साल पहले शादी हुई थी. उसका पति दिमागी रूप से कमजोर है. इसके चलते उसके अपने देवर सोनू से अवैध संबंध थे. इसी को लेकर शुक्रवार को दोनों के बीच कहासुनी हो गई. गुस्से में महिला ने अपने देवर के प्राइवेट पार्ट को धारदार हथियार से काट दिया. सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. थोड़ी देर बाद महिला ने भी अपने हाथ की नसें काट ली.
सोनू की मां का कहना है कि उसकी बहू पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने और खुदकुशी करने की धमकी देती है. बड़े बेटे की दिमागी हालत पहले ही खराब है और उसकी बहू ने छोटे बेटे की भी जिंदगी बर्बाद कर दी.
बिल्हौरी थाने के एसएसआई विमल प्रकाश वैगा का कहना है कि दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं दी गई है. शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.