थाना कुसमुंडा-एसईसीएल से डीजल चोरी करने वाले 02 आरोपी से 280 लीटर डीजल जप्त,दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

➡️ कुसमुंडा पुलिस द्वारा लगातार डीजल, कबाड़ व अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी

Korba news -पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में अवैध डीजल एवं कबाड़ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिए गए निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमुंडा रुपक शर्मा द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ डीजल चोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।

इस कड़ी में आज दिनांक 23/03/24 को रात्रि में एसईसीएल कुसमुंडा में पेट्रोलिंग में लगे सुरक्षा प्रभारी के द्वारा सूचना दिया गया कि एसईसीएल कुसमुंडा खदान कोल स्टाफ 25 में डोजर से डीजल चोरी कर कैंपर से भाग रहे हैं की सूचना पर थाना कुसमुंडा के पुलिस स्टाफ के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी का एसईसीएल के सुरक्षा में लगे कर्मचारियों के साथ कैंपर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीके 4163 एवं कैंपर में 08 जरीकेंन में भरा 280 लीटर डीजल मिला दो आरोपियों को रंगे हाथ पकडा गया नाम पूछने पर अपना
1.देवानंद पिता अंजोर साय उम्र 19 वर्ष सा, किशोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा
2.आकाश राय यादव पिता सुशील यादव उम्र 23 वर्ष सा, अयोध्यापुरी जमींपाली थाना दर्री
का रहने वाला बताएं आरोपियों के कब्जे से एक कैंपर वाहन कीमती ₹5,00000/ एवं 08 जरीकेंन में भरा 280 लीटर डीजल कीमती 25000 रुपए को जप्त किया गया प्रकरण में चोरी के संबंध में प्राथी कृष्ण प्रसाद सुरक्षाकर्मी प्रभारी एसईसीएल कुसमुंडा के रिपोर्ट पर धारा 379,34 आईपीसी के तहत कार्यवाही किया गया आरोपियों ने अपने मेमोरेंडम कथन में अन्य आरोपियों के साथ घटना घटित करना बताने पर आरोपी जयप्रकाश खरे निवासी बरपाली मोहल्ला गेवरा बस्ती को मामले में गिरफ्तार कर उक्त सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Korba news : ➡️उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रूपक शर्मा, सहायक उप निरीक्षक रफीक खान, प्रधान आरक्षक 144 रंजन देवांगन, आरक्षक 604 त्रिलोचन सागर, आरक्षक 608 विष्णु पाटले व आरक्षक 606 विवेक सागर की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button