
*एशिया का सबसे बड़ा सवा लाख शिवलिंग मंदिर सपाद लक्ष्मेश्वर धाम में 20 हजार श्रद्धालुओं ने शंकराचार्य के सानिध्य में किया महादेव का रूद्राभिषेक*
*आप की आवाज 9425523689*
बेमेतरा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सपाद लक्षेश्वर धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा हैं। शिव जी के दर्शन के लिए श्रद्धालु आस-पास से ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ से पधार रहे हैं। शंकराचार्य स्वामीश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज की उपस्थिति ने तो महाशिवरात्रि की पावन पर्व को और भी दिव्य बना दिया।
*बता दे कि बेमेतरा जिले का ग्राम सलधा वह स्थान है, जहां एशिया का सबसे बड़े निर्माणाधीन शिवलिंग मंदिर हैं। भक्त महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव आराधना के लिए सुबह से ही उमड़ गए हैं। वही प्रदेश भर के हर कोने से पहुंचे श्रद्धालु ‘सपाद लक्षेश्वर धाम’ में शिवजी की आराधना में मग्न रहें।
*शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने दी जानकारी*
शंकराचार्य महाराज के मीडिया प्रभारी अशोक साहू के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकराचार्यजी के सानिध्य में 20 हज़ार श्रद्धालुओं ने महादेव का रुद्राभिषेक किया। मध्यान के 01 बजे शंकराचार्य महाराज आश्रम से प्रस्थान कर सवा लाख शिवलिंग सपाद लक्षेश्वर धाम निर्माणाधीन मंदिर परिसर में पहुँचे, जहां काशी से आए आचार्यों ने मंत्रोच्चार किया और शंकराचार्य जी महाराज के सानिध्य में लगभग 20 हज़ार जोड़ो ने सपरिवार मिलकर “नर्मदेश्वर शिवलिंग” का जलाभिषेक कर श्रृंगार आरती की।
*इस दौरान सभी भक्तगण हर हर महादेव के नारे, शंकराचार्य महाराज की जय का उद्घोष किए। इसके साथ में पूरा माहौल शिव भक्ति के रंग में डूबा रहा।
*इनकी रही मौजूदगी*
इस अवसर पर ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद, ज्योतिर्मठ सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय, बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा, योगेश तिवारी, अविनाश तिवारी, ललित विश्वकर्मा, अतुल देशलहरा, रघुराज सिंह ठाकुर, बंटी तिवारी, कीर्तन शुक्ला सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहें।


